top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन नगर में बायोडायवर्सिटी पार्क, फ्रूट पार्क और स्मृति वन बनाया जाएगा कलेक्टर श्री सिंह ने की पौधारोपण अभियान की विस्तृत समीक्षा पौधारोपण अभियान से विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं को जोड़ने के दिए निर्देश

उज्जैन नगर में बायोडायवर्सिटी पार्क, फ्रूट पार्क और स्मृति वन बनाया जाएगा कलेक्टर श्री सिंह ने की पौधारोपण अभियान की विस्तृत समीक्षा पौधारोपण अभियान से विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं को जोड़ने के दिए निर्देश


उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन में
पौधारोपण अभियान की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया
कि जिले में पौधरोपण का मुख्य उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से पौधरोपण के साथ उनका सुरक्षित रखरखाव
सुनिश्चित करना है। ताकि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हमारा प्रयास सार्थक हो सकें। जिले के ग्रामीण

और नगरीय क्षेत्रों में पौधरोपण के अभियान से विभिन्न सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं को
जोड़कर उनके सक्रिय सहभागिता की जाए। 
    बैठक में वन मंडल अधिकारी उज्जैन डॉ किरण देसाई,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री
मृणाल मीना सहित नगर निगम , उद्यानिकी , कृषि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी
उपस्थित रहें।
      कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि उज्जैन नगर में बायोडायवर्सिटी पार्क , फ्रूट पार्क और स्मृति वन
बनाया जाए। बायोडायवर्सिटी पार्क और स्मृति वन के लिए नगर निगम को भूमि आवंटन करने के निर्देश
दिए गए। इस प्रकार फ्रूट पार्क डेवलप करने के लिए उद्यानिकी विभाग को भूमि आवंटित की जाएगी।
बताया गया कि फ्रूट पार्क में उद्यानिकी विभाग द्वारा 25 से अधिक फलदार प्रजातियों के लगभग 555
पौधे लगाए जाएंगे।कलेक्टर श्री सिंह ने वन विभाग को अंबोदिया क्षेत्र तथा शिप्रा नदी के तटों के आसपास
वृहद स्तर पर पौधारोपण की कार्य योजना बनाकर क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।
     बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि
पौधों रोपण अभियान के तहत जिले में 5 लाख 25 हजार 575  पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है,
जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पंचायत , विद्यालय , अमृत सरोवर इत्यादि स्थलों पर
लगभग 117250, नगर निगम द्वारा 15350, जन अभियान परिषद द्वारा 52000, वन विभाग द्वारा
325875, कृषि विभाग द्वारा 12000 ,1000 रूपांतरण तथा 1100 सप्त सागर स्थलों पर पौधरोपण किया
जाएगा।

Leave a reply