top header advertisement
Home - उज्जैन << थाना महिदुपर पुलिस द्वारा अवैध शराब पकडने में पाई सफलता

थाना महिदुपर पुलिस द्वारा अवैध शराब पकडने में पाई सफलता


थाना महिदुपर  पुलिस द्वारा अवैध शराब पकडने में पाई सफलता ।
▪️आरोपियों से 67.44  बल्क लीटर अवैध शराब कुल कीमती 24680 रुपये की जप्त।  
 
 
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा अवैध रूप से शराब, मादक पदार्थ व अन्य नशे की सामग्री का परिवहन करने वाले आरोपियों की धड़पकड़ हेतु निर्देशित किया गया।      
     इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण पूर्व) श्री नीतेश भार्गव, एसडीओपी महोदय श्री सुनील कुमार वरकड़े, के कुशल मार्गदर्शन में थाना महिदपुर पुलिस को क्षेत्र में अवैध शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई हैं।
     दिनांक 24.06.2024 को ग्राम मुण्डलापर्वल में अवैध शराब खरीदने बेचने की सूचना प्राप्त होने पर मुखबिर द्वारा बताये स्थान लाखनसिह व ईश्वरसिह निवासी मुण्डला पर्वल के घर की तलाशी लेने पर घर के अन्दर बने कमरे में 8 पैटी कार्तुन रखे मिले जिनको चैक करते कार्तुनो के अन्दर छः कार्तुन के अन्दर पचास पचास क्वार्टर देशी शराब मिले व एक कार्तुन के अन्दर 8 क्वार्टर देशी शराब ( प्लेन ) के मिले प्रत्येक क्वार्टर में 180 एम एल शराब भरी हुई थी जो आबकारी की सील से सील बन्द थे व एक कार्तुन के अन्दर 24  बीयर पावर कंपनी की केन मिली प्रत्येक केन में 500 एम एल  बीयर थी जो आबकारी की सील से सील बन्द थी । कुल क्वार्टर 308 x180 = 55.44  बल्क लीटर कीमती 21560 रुपये व कुल बीयर 24 x 500 = 12 बल्क लीटर कीमती 3120 रुपये । कुल 67.44  बल्क लीटर कुल कीमती 24680 रुपये  के मिले । आरोपी गण से उक्त शराब रखने के संबंध में लायसेन्स के बारे में पूछताछ करते नही होना बताने पर उक्त अवैध शराब को समक्ष पंचान विधिवत जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय महिदपुर पेश किया जाकर जेल दाखिल किया जवेगा। 
 
▪️आरोपियों का विवरण - 
1. लाखनसिह पिता ईश्वरसिह जाति राजपुत उम्र 26 साल निवासी मुण्डला पर्वल।
2. ईश्वरसिह पिता मांगुसिह जाति राजपुत उम्र 48 साल निवासी मुण्डला पर्वल ।
 
▪️जप्त मश्रुका - 
308  क्वार्टर देशी शराब कीमती 21560 रुपये व 24 बीयर की कैन कीमती करीबन 3120 रुपये कुल 67.44  बल्क लीटर कुल कीमती 24680 रुपये ।  
 
▪️सराहनीय कार्यः- 
निरी राजवीरसिह गुर्जर ,  उनि सुखसेन अरियाम  , आर 952 आदिराम , आर 1662 प्रवीण , आर 1864 मोहरसिह  , आर 290 अखिलेश , महिला आर 1114 मनीषा की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply