top header advertisement
Home - उज्जैन << निरंतर जारी है नालों पर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पीपलीनाका क्षैत्र में नालों पर किये पक्के निर्माणों को निगम अमले ने तोड़ा

निरंतर जारी है नालों पर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पीपलीनाका क्षैत्र में नालों पर किये पक्के निर्माणों को निगम अमले ने तोड़ा


उज्जैन- निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार बारिश के पूर्व शहर के समस्त बड़े एवं छोटे नालों की सफाई का कार्य स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा किया जा रहा है इसी के साथ देखने में आ रहा है कि नालों के ऊपर तक गुमटियां, अवैध निर्माण, हाथ ठेले एवं इत्यादि के माध्यम से अतिक्रमण किया गया है जिससे नालों की सफाई नहीं हो पाती है।
आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार निगम अमले द्वारा सोमवार को झोन क्रमांक 01 अंतर्गत पीपलीनाका झोन कार्यालय से गड़कलिका मंदिर तक नालों के ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करते हुए नालों पर किये गए पक्के निर्माण को तोड़ा गया जिनके कारण सफाई कर्मचारियों को सफाई में समस्या उत्पन्न होती थी। कार्यवाही कार्यपालन यंत्री श्री जगदीश मालवीय, भवन निरीक्षक ज्योत्सना उबनारे एवं नगर निगम रिमूवल गैंग प्रभारी श्री मोनू थनवार, पुलिस प्रशासन द्वारा की गई।

 आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा समस्त झोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है की बारिश के पूर्व नालों के ऊपर से अवैध अतिक्रमण हटवाते हुए सफाई कार्य किया जाए जिससे बारिश के दौरान जल भराव की स्थिति निर्मित ना हो।

Leave a reply