अनुकम्पा नियुक्ति मे रोस्टर का पालन हो: आयुक्त श्री आशीष पाठक
उज्जैन- उज्जैन अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणांे में किसी भी वर्ग विशेष का अहित न हो, रोस्टर का पालन करते हुए अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण किया जाये।
यह निर्देश नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने स्थापना विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए दिये। बैठक में बताया कि अनुकम्पा नियुक्ति के कुल 27 प्रकरण प्रचलित है जिनमे से 6 प्रकरण तैयार है शेष 21 प्रकरणों में कमियां हैं जो पुरी की जा रही है।
आयुक्त श्री आशीष पाठक ने सभी प्रकरणांे को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। आपने स्थापना विभाग के अंतर्गत शीघ्र कार्य विभाजन करने एवं अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों की जानकारी कर्मचारी संगठकों को देने के निर्देश दिये। इसी प्रकार कर्मचारी संगठनों द्वारा लम्बे समय से की जा रही समयमान वेतन की मांग का निराकरण कर शीघ्र सभी शेष रहे कर्मचारियों को समयमान वेतन देने के निर्देश स्थापना शाखा प्रभारी को दिये।
बैठक मे अपर आयुक्त वित्त श्री दिनेश चौरासिया, उपायुक्त श्री प्रेमकुमार सुमन सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।