शिप्रा नदी में स्नान कर रहे श्रद्धालु को तैराक दल के गोताखोर द्वारा बचाया गया
उज्जैन- शिप्रा नदी में स्नान कर रहे श्रद्धालु को तैराक दल के गोताखोर द्वारा बचाया गया। मां शिप्रा तैराक दल के सचिव संतोष सोलंकी ने बताया दल द्वारा रामघाट पर लगातार सेवाएं दी जाती हैं। सीहोर से उज्जैन दर्शन करने के लिये आया श्रद्धालु शिप्रा नदी पर स्नान कर रहा था। अचानक डूबने लगा। शिप्रा नदी पर मौजूद गोताखोर द्वारा बचाया गया।