अब शहर में दिन और रात दो चरणों में चलेंगे ई-रिक्शा, ई-रिक्शा चलाने पर रूट की कोई पाबंदी नहीं होगी
उज्जैन- अब शहर में दिन और रात दो चरणों में चलेंगे ई-रिक्शा। ई-रिक्शा चलाने पर रूट की कोई पाबंदी नहीं होगी। दिन और रात में चलने वाले वाहनों के कलर कोड को अलग-अलग रखा जायेंगा। अलग-अलग कलर कोड रखने से इनकी पहचान हो सकेंगी। शहर के लगभग 5 हजार ई-रिक्शाओं के चालक कार्तिक मेला ग्राउंड में एकत्रित होंगे। कार्तिक मेला ग्राउंड में आरटीओ-पुलिस व प्रशासन के संयुक्त अमले की मौजूदगी में लॉटरी सिस्टम से इनके चरण तय किये जायेंगे। दिन और रात दो शिफ्ट में चलेगें ई-रिक्शा।