top header advertisement
Home - उज्जैन << व्यापारी से गेंहू खरीद कर धोखाधड़ी करने वाले गुजरात के पांच आरोपियों से पुलिस ने गिरफ्तार किया

व्यापारी से गेंहू खरीद कर धोखाधड़ी करने वाले गुजरात के पांच आरोपियों से पुलिस ने गिरफ्तार किया


उज्जैन के पास बड़नगर के व्यापारी से गेंहू खरीद कर धोखाधड़ी करने वाले गुजरात के पांच आरोपियों से पुलिस ने गिरफ्तार किया है, गेंहू के नाम पर की गई धोखाधड़ी का 39 लाख 50 हजार केश भी आरोपियों से बरामद किया है। राशी बरामद होने पर व्यापारी ने उज्जैन एसपी का सम्मान किया।

बड़नगर के संजना पार्क में रहने वाले अनाज व्यापारी जितेंद्र मारु ने 22 मई को बड़नगर थाने में शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया था। जिसमें उसने बताया था कि अपने आप को गुजरात के बड़े व्यापारी के साथ संबंध बताने वाले जयेश सिंधी तथा विनोद हरयाणी के द्वारा फोन पर सम्पर्क हुआ उन्होंने गेहूँ की आवश्यकता बताते हुए अलग-अलग फर्म के नाम पर दिनांक 05.04.2024 से लेकर 26.04.2024 तक ऑर्डर देकर कुल 10 ट्रक गेहूँ खरीदे। उक्त 10 ट्रक गेहूँ में से आरोपियों के द्वारा 03 ट्रक गेहूँ का भुगतान किया गया तथा शेष 07 ट्रक गेहूँ के रुपए की मांग की जाने पर आरोपियों के द्वारा आनाकानी की गयी तथा अपना फोन बंद कर लिया गया। बाद में फरियादी जितेंद्र अपनी राशि लेने लिए आरोपियों के देहगाँव, जिला गांधीनगर, गुजरात स्थित में ऑफिस व गोदाम को चैक करने गए तो ऑफिस बंद पाये गये। जितेंद्र ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना बडनगर में धारा 406, 420, 467, 468, 471 में एफआईआर दर्ज कराई।

Leave a reply