top header advertisement
Home - उज्जैन << ठाकुर शिवप्रताप सिंह जयंती समारोह आज, साहित्यकारों को करेंगे सम्मानित

ठाकुर शिवप्रताप सिंह जयंती समारोह आज, साहित्यकारों को करेंगे सम्मानित


उज्जैन | मूर्धन्य पत्रकार और लेखक ठाकुर शिवप्रतापसिंह चंदेल की 111वीं जयंती मंगलवार को शाम 6 बजे दशहरा मैदान रोड स्थित एक निजी होटल में मनाई जाएगी। इस मौके पर साहित्यकार सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। प्रो. रफीक नागौरी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ मालवी कवि और साहित्यकार डॉ. शिव चौरसिया करेंगे।

मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. शैलेंद्रकुमार शर्मा होंगे। वरिष्ठ पत्रकार अनिलसिंह चंदेल की ओर से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में नगर के साहित्यकार रामचंद्र धर्मदासानी, अशोक भाटी, आनंद चतुर्वेदी, डॉ. िजया राना, माया मालवेंद्र बधेका, शाहनवाज असीमि, आशीष अश्क, दिनेश दानिश इंदौर और कुमार संभव का सम्मान करेंगे।

Leave a reply