top header advertisement
Home - उज्जैन << अपहर्ता की कार और बाइक बरामद, संरक्षण देने वाले शाजापुर के दो लोग भी गिरफ्तार

अपहर्ता की कार और बाइक बरामद, संरक्षण देने वाले शाजापुर के दो लोग भी गिरफ्तार


माधवनगर थाना क्षेत्र से युवती का अपहरण करने के मामले में सोमवार को मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम ने अपहरण के दौरान उपयोग की गई दूसरी कार और एक बाइक भी बरामद की है। वहीं शाजापुर में जिस मकान में युवती को रखा था, उसके मालिक और पुत्र के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाली 23 वर्षीय युवती को जबरदस्ती शादी करने के लिए शुभम उर्फ आदर्श पिता रमेश नायक निवासी तराना हाल मुकाम ग्राम कनार्दी 21 जून की दोपहर देवास रोड स्थित कार में अपहरण कर ले गया था। अपहरण कर शाजापुर स्थित दोस्त के घर ले गया। यहां युवती को बंधक बनाकर रखा।

इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी आदर्श के साथ अपहरण में उसका साथ देने वाले ग्राम कनार्दी निवासी गोविंद पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार और अजय पिता गौरीशंकर पाटीदार को भी गिरफ्तार किया था। इनके पास से कार भी बरामद की गई थी। जिस पर पुलिस और परिजनों से बचने के लिए आरोपियों ने फर्जी नंबर प्लेट लगाई थी। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a reply