top header advertisement
Home - उज्जैन << सीहोर के श्रद्धालु को नदी में डूबने से बचाया

सीहोर के श्रद्धालु को नदी में डूबने से बचाया


सीहोर के एक श्रद्धालु को शिप्रा नदी में डूबने से मां शिप्रा तैराक दल के गोताखोर द्वारा बचाया गया। मां शिप्रा तैराक दल के सचिव संतोष सोलंकी ने बताया दल द्वारा रामघाट पर लगातार सेवाएं दी जाती हैं। लालखेड़ी, सीहोर निवासी सचिन पिता कैलाश मालवीय देव दर्शन के लिए उज्जैन आए थे।

शिप्रा नदी में स्नान के दौरान पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण सचिन गहरे पानी में चले गए आैर डूबने लगे। जिन्हें मां शिप्रा तैराक दल के गोताखोर दीपक कहार ने बचाते हुए सुरक्षित बाहर निकाला।

Leave a reply