सिंधु दर्शन यात्रा के साथ महोत्सव में की सिंधु नदी की पूजा, 30 जून को समापन
लेह में आयोजित सिंधु महोत्सव के लिए देशभर से सिंधु दर्शन यात्रा लेह पहुंची। यहां सोमवार को सिंधु नदी का पूजन, अर्चन सामूहिक किया। 30 जून को यात्रा का समापन होगा। उज्जैन में सिंधु दर्शन यात्रा समिति के सदस्य प्रकाश चित्तौड़ा ने बताअलग-अलग देश की प्रमुख नदियों के जल को भी प्रवाहित किया। यात्रियों के उज्जैन आगमन पश्चात सिंधु जल से बाबा महाकाल का अभिषेक भी करेंगे।