प्रतिभावान विद्यार्थियों को कॉपी, पेन वितरित, गंभीरता से पढ़ाई के लिए प्रेरित किया
संत शिरोमणि कबीर की जयंती पर वीरांगना झलकारी बाई कोरी सामाजिक संगठन ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को पेन व कॉपी का वितरण किया। अध्यक्षता एसडी आर्य ने की। उन्होंने कहा यदि विद्यार्थी सजगता से अध्ययन करें तो सफलता निश्चित उनके कदम चूमेगी। संगठन अध्यक्ष डॉ. दीपा आर्य ने भी संबोधित किया। कोषाध्यक्ष पुष्पा जंगरिया, दिव्या रठा, रीना हटिया, टीना रठा आदि मौजूद थे।