बोरिंग धंसने के कारण जलसंकट पीएचई कार्यालय पर दिया धरना
पीएचई के अफसरों की लापरवाही के चलते लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है। बोरिंग धंसने से पिछले दो माह से रहवासी दो किमी दूर से पानी लाने को मजबूर है। जलसंकट भोग रहे लोगों ने महिलाओं के साथ में मिलकर सोमवार को पीएचई कार्यालय पर धरना दे दिया। उन्होंने समस्या का निदान करने की मांग की।
वार्ड-1 में भैरवगढ़ के श्रीराम नगर में लगे बोरिंग के धंस जाने के कारण क्षेत्रीय रहवासियों को पानी की समस्या से पिछले दो माह से जूझना पड़ रहा है। वार्ड पार्षद निकिता परमानंद मालवीय ने ननि के सभी जिम्मेदारों को अवगत करा दिया, फिर भी ध्यान नहीं दिया। सोमवार को क्षेत्रीय पार्षद के साथ रहवासियों ने पीएचई कार्यालय पर धरना दे दिया। इस पर डिप्टी कमिश्नर ने आश्वस्त किया कि 15 दिनों के अंदर पानी की पाइपलाइन बिछा दी जाएगी। नया बोरिंग भी करवा दिया जाएगा। इसके बाद रहवासियों ने धरना समाप्त किया।