17 घंटे बाद शिप्रा के गऊघाट से मिली युवक की लाश
दोस्तों के साथ शिप्रा नदी स्थित गऊघाट के समीप नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। 17 घंटे बाद नदी से मृत युवक की लाश तलाश कर निकाली गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया शिकारी गली निवासी मोहम्मद फैजान पिता लियाकत नागौरी रविवार को अपने तीन दोस्तों के साथ शिप्रा नदी के गऊघाट स्थित स्टॉप डेम के समीप नहाने के लिए गया था। पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चले जाने की वजह से मोहम्मद फैजान नदी में डूब गया। रविवार शाम करीब 5 बजे से उसकी तलाश शुरू हुई। रविवार की देर रात तक एसडीईआरएफ आैर होमगार्ड के जवान एवं गोताखोर उसे तलाशते रहे।
इस दौरान समाजजनों की भी भारी भीड़ लगी रही। महिदपुर से भी समाजजन कुछ गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच गए थे। सभी मोहम्मद फैजान के सुरक्षित होने की दुआ कर रहे थे। बारिश आैर अंधेरे के चलते देर रात कार्रवाई रोकी गई।
इसके बाद सोमवार सुबह से ही एसडीईआरएफ आैर होमगार्ड के 13 लोगों की टीम ने खोजबीन शुरू की। सोमवार सुबह करीब 10 बजे नदी से मोहम्मद फैजान का शव निकाला गया आैर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मोहम्मद फैजान गाड़ियों को खरीदने-बेचने का कामकाज करता था। करीब डेढ़ महीने पहले ही शिकारी गली में रहने वाली युवती से उसका निकाह हुआ था।