मध्यप्रदेश राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा 2024 प्रारंभिक परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न
उज्जैन- मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा 2024 प्रारंभिक
परीक्षा रविवार 23 जून को आयोजित की गई। उज्जैन जिले में भी निर्धारीत सभी 10 केंद्रों पर दो पालियों में शांतिपूर्ण ढंग
से परीक्षा संपन्न हुई। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह निर्देशन में नियुक्त सभी विशेष वाहक दल एवं उड़नदस्ता दल द्वारा
निर्धारित केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल श्रीमती सरितालाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में परीक्षा का सफल आयोजन किया
गया है। नकल का एक भी प्रकरण प्राप्त नहीं हुआ है। प्रथम पाली में 10 केंद्रों पर कुल दर्ज 3651 परीक्षार्थियों में से 2741
परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दी। कुल 910 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। पहली पाली में परीक्षा देने वाले 2741 परीक्षार्थियों में से
2705 परीक्षार्थियों द्वारा दूसरी पाली में परीक्षा दी गई। ऐसे परीक्षार्थी जिन्होंने पहली पाली में परीक्षा दी थी, ऐसे 36
परीक्षार्थी दूसरी पाली में अनुपस्थित रहे। इस प्रकार परीक्षा में कुल 946 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।
क्रमांक 1114