एसडीईआरएफ/होमगार्ड टीम द्वारा आपदा से निपटने के गुर सिखाए गए
उज्जैन- डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होम गार्ड श्री संतोष कुमार जाट ने जानकारी दी कि आगामी मानसून को दृष्टिगत
रखते हुए नागदा खाचरोद एवं उन्हेल के 35 सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को नागदा तहसील के नयन घाट पर वोट हैंडलिंग,
तैराकी एवं रेस्क्यू की अन्य तकनीकों की सिखलाई प्लाटून कमांडर श्री पुष्पेंद्र त्यागी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम उज्जैन
के जवानों द्वारा दी गई l वर्षा ऋतु में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए संबंधी जानकारी
दी गई एवं बाढ़ में फसे लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया I
साथ ही एनडीआरएफ 11 वि बटालियन और sderf की संयुक्त टीम द्वारा सीबीआरएन पर मॉक ड्रिल के माध्यम
से किसी जहरीली गैस का रिसाव होने पर क्या-क्या सावधानी रखी जानी चाहिए एवं किस प्रकार गैस से पीड़ित लोगों को
स्वयं का बचाव करते हुए रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए संबंधी अभ्यास किया गया l एनडीआरएफ टीम l
SDERF और NDERF के अतिरिक्त इस मॉक अभ्यास में ग्रासिम कंपनी नागदा के सेफ्टी डिपार्टमेंट ने भी भाग लिया।