अधिकारियों के साथ बाढ़ आपदा की समीक्षा करते हुए डूब प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण निगम आयुक्त द्वारा किया गया
उज्जैन- नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा रविवार अवकाश के दिन नगर निगम के अधिकारियों के साथ ग्रांड होटल पर बाढ़ आपदा प्रबंधन को लेकर निगम द्वारा जो व्यवस्थाएं की गई है उसे लेकर समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिए गए की बारिश के दौरान जिन क्षेत्रों में जल भराव की समस्या हो वहां पर प्रत्येक जोन के अनुसार राहत एवं बचाव कार्य समय से पूर्व सुनिश्चित रहे।रात्रिकालीन में राहत एवं बचाव कार्य करना है तो इसके लिए बैकअप टीम एवं अतिरिक्त संसाधन एवं वाहनों की सुनिश्चितता रहे एवं सभी अधिकारी फील्ड में उपस्थित रहेंगे साथ ही निगम कंट्रोल रूम एक्टिव रहे एवं कर्मचारियों की संख्या बढ़ाते हुए कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का समाधान करें यह निर्देश निगम आयुक्त द्वारा दिए गए