श्रावण-भादौ मास में भगवान श्री महाकाल की 22 जुलाई को प्रथम सवारी निकलेगी अन्तिम शाही सवारी 2 सितम्बर को निकाली जायेगी श्रावण मास में 5 सवारी एवं भादौ मास में 2 सवारी निकलेगी जनप्रतिनिधियों, पुजारीगण तथा मन्दिर समिति के सदस्यों ने सवारी को लेकर जनहित में निर्णय लेने के महत्वपूर्ण सुझाव दिये कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली भगवान महाकाल की सवारियों की पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
उज्जैन- श्रावण-भादौ मास में भगवान श्री महाकाल की सवारियां निकाली जायेंगी। श्रावण मास की
प्रथम सवारी 22 जुलाई को निकाली जायेगी। भादौ मास में भगवान महाकाल की अन्तिम शाही सवारी 2 सितम्बर को
निकाली जायेगी। श्रावण मास में पांच सवारी एवं भादौ मास में दो सवारी निकलेगी। कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर
मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्राट विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन के
द्वितीय तल के सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद सन्त
बालयोगी श्री उमेशनाथ महाराज, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति
श्रीमती कलावती यादव तथा मन्दिर प्रबंध समिति के सदस्य श्री प्रदीप गुरु, श्री राम गुरु एवं श्री राजेन्द्र शर्मा तथा
पं.आशीष पुजारी आदि ने श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी के सम्बन्ध में अनेक
महत्वपूर्ण सुझाव जनहित में निर्णय लेने के लिये दिये।