प्रार्थना म्यूजिकल ग्रुप का नये पुराने फिल्मी गानों का कार्यक्रम सम्पन्न
उज्जैन- प्रार्थना म्यूजिकल ग्रुप की अध्यक्ष सिया ठाकुर के मार्गदर्शन में एवं डायरेक्टर फिरोज खान कीमेन के निर्देशन में नये पुराने फिल्मी गानों को लेकर 20 कलाकारों ने कालिदास अकादमी के पं.सूर्यनारायण व्यास संकुल हॉल में प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि समाज सेविका डॉ.सतिन्दर कौर सलूजा होंगी। अध्यक्षता समाजसेवी यू.एस.छाबड़ा के करकमलों द्वारा मां वीणा पाणी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों द्वारा फिरोज खान देवास, मनीषा भाटी इन्दौर, पूजा उर्वशी नागले बैतुल का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। संचालन राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर एवं श्रुति विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्ष ठाकुर, डायरेक्टर खान ने जब तेरी उम्मीद तेरा इंतजार करते है... गाना गाया तो संगीत प्रेमियों ने ताली की गड़गड़ाहट से हॉल को गुंजायमान कर दिया। हेमा गडकरी ने ठाड़े रहियो ओ बांके यार रे.... के गाने पर श्रृंगार कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्वागत भाषण मनीषा राव ने दिया। अतिथियों का परिचय शशि शर्मा ने दिया। यह जानकारी राजेश सारड़ा ने स्टार फोटोग्राफर एवं कैलाश गोयल ने संयुक्त रूप से दी।