गऊघाट पर दोस्तों के साथ नहाने पहुंचे युवक की डूबने से मौत
उज्जैन:शिकारी गली में रहने वाला युवक अपने दोस्तों के साथ रविवार शाम गऊघाट पक्के पाले के पास पहुंचा था। यहां नदी में नहाते समय युवक गहरे पानी में डूब गया जिसकी सूचना नीलगंगा पुलिस को दी गई। देर रात तक नदी में शव की तलाश की गई और सुबह फिर तैराकों ने नदी में तलाश शुरू की तो करीब 10 बजे युवक का नदी से शव बरामद हुआ।