top header advertisement
Home - उज्जैन << धोखाधडी कर कार ले जाने वाले आरोपी को थाना नीलगंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

धोखाधडी कर कार ले जाने वाले आरोपी को थाना नीलगंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार


उज्जैन, दिनांक 21.06.2024 को फरियादी संदीप मालवीय पिता स्व० मनोहर लाल मालवीय उम्र 29 साल नि 48 अर्चना परिसर उज्जैन ने थाना नीलगंगा पर आवेदन दिया कि मेरे पास हुण्डाई ओरा कार कं MP 13 CD 1328 ब्राउन कलर की कार है। मेरा परिचित अर्जुन पिता ईश्वर लाल त्रिवेदी नि ग्राम पचलासी थाना खाचरौद जिला उज्जैन हाल 204 महालक्ष्मी नगर नागझिरी देवास रोड उज्जैन का रहने वाला है। जो मुझसे हुण्डाई ओरा कार क्रं MP 13 CD 1328 को दिनांक 14.06.2024 02 घण्टे के लिये कार मांगकर ले गया था और फरियादी को कार वापस नही लौटाई। आरोपी अर्जुन त्रिवेदी द्वारा प्रवंचना पूर्ण तरीके से धोखाधडी की गई। आवेदन जांच पर से थाना नीलगंगा पर अपराध क्रं 259/2024 थारा 420, 406 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

Leave a reply