top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर में पल्स पोलियो अभियान:110 बूथों के माध्यम से हर बच्चे को पिलाई जा रही दवा

शहर में पल्स पोलियो अभियान:110 बूथों के माध्यम से हर बच्चे को पिलाई जा रही दवा


प्रदेश स्तर पर चल रहे पल्स पोलियो अभियान के तहत नागदा शहर में स्वास्थ्य अमला सुबह आठ बजे से जुटा हुआ है। स्थानीय पुराने बस स्टैंड पर लगे पल्स पोलियो कैंप का उद्घाटन विधायक डाॅ. तेजबहादुर सिंह चौहान के हाथों संपन्न हुआ। विधायक ने फीता काटकर अभियान को शुरू किया।

गौरतलब है कि पूरे शहर के बच्चों को दवाई पिलाई जा सके इसलिए 110 बूथ बनाए गए हैं। इसमें शहर की सभी आंगनवाड़ियों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के साथ-साथ दो चालित बूथ भी काम में जुटे हैं।

नागदा शहर के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गौरव पटेल ने दावा है कि शाम 5 बजे तक चलने वाले बूथों के माध्यम से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा। पल्स पोलियो अभियान में शासकीय अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

Leave a reply