बुजुर्ग महिला के साथ धोखाधड़ी:शातिर महिलाओं ने लालच देकर 70 हजार के गहने लूटे
नागदा से 15 किमी दूर खाचरौद तहसील में एक ग्रामीण महिला को रुपए लालच देकर करीब 70 हजार रुपए के गहने ले जाने का मामला सामने आया है। खाचरौद पुलिस ने देर रात सीसीटीवी फुटेज जारी कर बुर्के वाली आरोपी महिलाओं को पहचानने और जानकारी देने की अपील की है।
खाचरौद थाना प्रभारी अमित सारस्वत ने बताया कि बुजुर्ग महिला धापूबाई पति मांगीलाल जो की नरेलीफंटा गांव की निवासी है। शनिवार दोपहर खरीदारी करने खाचरौद अपने पति और पोती के साथ आई थी। पत्नी को खरीदारी करने का बोल के पति मांगीलाल पोती को स्कूल का सामान दिलाने चला गया।
इसी बीच सलवार कुर्ता और दुपट्टे धारी दो महिलाओं ने अपनी बातों से फरियादी महिला को प्रभावित कर अपने साथ एकांत में ले गई। वहां धापूबाई से उसके गहने जिसमें सोने के टॉप्स, मंगलसूत्र और चांदी का कंदोरा उतरवा लिया। बदले में कपड़े में लपेटकर रुपए देने का ढोंग किया, जिसे बुजुर्ग महिला समझ नहीं पाई। जब उसने कपड़ा हटा कर देखा तो उसमें रुपए नहीं थे, तब तक दोनों महिलाएं वहां से निकल चुकी थी। बुजुर्ग महिला ने पति मांगीलाल के लौटने पर पूरा घटनाक्रम बताया।
पीड़ित परिवार ने खाचरौद पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच की और सीसीटीवी फुटेज से मामले की सत्यता को परखा। आरोपी महिलाओं की पहचान के लिए देर रात सीसीटीवी फुटेज जारी किए ताकि आरोपी की पहचान हो सके। पहचानने पर तो थाना प्रभारी खाचरोद के मोबाइल नंबर 9827373492,7049118509 पर सूचना देने कि अपील की।