top header advertisement
Home - उज्जैन << खाचरौद की मंजू ने जीता अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक

खाचरौद की मंजू ने जीता अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक


नागदा के खाचरौद कस्बे में सामान्य कृषक परिवार में जन्मी और पली-बढ़ी मंजू बंबोरिया ने रसिया के कजान शहर में चल रहे वर्ल्ड ब्रिक्स स्पोर्ट्स 2024 में महिला विश्व चैंपियनशिप में रविवार को कांस्य पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया है।

रसिया कजान शहर में मंजू के साथ मौजूद उनके पिता शांतिलाल बांबोरिया ने बताया कि 17 जून से 23 जून तक रसिया में वर्ल्ड ब्रिक्स स्पोर्ट्स का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में विश्व के 16 देशों के 160 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इसके अंतर्गत हुई विश्व बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारत की मंजू बंबोरिया ने उज्बेकिस्तान की अब्दुलवीया हेडीजाबोनू को हराकर अपना कांस्य पदक पक्का किया।

Leave a reply