अच्छी वर्षा के बाद किसान खरीफ की बोवनी में जुटे
बड़नगर | प्री मानसून की अच्छी बरसात के बाद तहसील में किसान खरीफ की बोवनी में जुट गए हैं। क्षेत्र के 50 प्रतिशत से अधिक ग्रामों में खरीफ फसल सोयाबीन की बोवनी हो चुकी है। हालांकि अभी तक क्षेत्र में मात्र 74 एमएम यानी करीब तीन इंच वर्षा दर्ज की गई है। किसानों को मानसून का इंतजार है । झमाझम बारिश होने के बाद अधिकतर किसान सोयाबीन की बोवनी शुरू करेंगे।