top header advertisement
Home - उज्जैन << 8 बूथों पर 802 बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाई

8 बूथों पर 802 बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाई


नागदा | रविवार को तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ हुआ। इस दौरान नगर के माकनी, सनावदा सहित आठ बूथों पर 5 साल तक के 802 बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाई गई। बस स्टैंड पर बस में सवार एवं राह चलते बच्चों को भी दवाई पिलाई। इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी रीना तोमर, डॉ. हिमांशु राठौड़, शीतलप्रसाद पांडे, मुकेश वास्केल, राजेन्द्र भंवर सहित नागरिक मौजूद थे। उक्त जानकारी सुपरवाइजर प्रतिभा जैन ने दी।

Leave a reply