डॉ. पंकज मारू को केंद्र सरकार ने दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
लायंस ऑफ नागदा की स्थायी परियोजना और दिव्यांगजन सशक्तिकरण के क्षेत्र में कम कर रही संस्था स्नेह के संस्थापक डॉ पंकज मारू को केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने दिव्यांगजनों की सुगम्यता को सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई विशेषज्ञ समिति का चेयरमैन नियुक्त किया है।
समिति के तहत महत्वपूर्ण 3 परियोजना अगले तीन वर्षों में पूर्ण की जाएगी। 6 सदस्यीय समिति में मारू के अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के 2 वरिष्ठ वैज्ञानिक, 1 मुख्य सलाहकार, 1 कार्यक्रम अधिकारी और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के उप सचिव शामिल है। समिति की प्रथम बैठक दिल्ली में मंगलवार को होगी।