तीन दोस्तों के साथ नहाने गया युवक डूबा
उज्जैन शहर में रविवार शाम को हादसा हो गया जिसमें अपने दोस्तों के साथ शिप्रा नदी में नहाने गया 22 वर्षीय युवक गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गया, देर रात तक युवक का रेस्क्यू चलता रहा।
शहर के शिकारी गली निवासी 22 वर्षीय युवक फैजान उर्फ टोनी क्षीप्रा नदी स्थित गऊघाट में डूबा गया, फैजान शाम 5 बजे तीन दोस्त इरफान, मुस्तकीम और सुभान के साथ नहाने पहुंचा था। लेकिन अचानक गहरे पानी मे जाने की वजह से फैजान डूब गया। रात रात 09:30 बजे तक भी युवक नहीं मिल पाया था। परिवार के लोगों ने बताया की 1 महीने पहले ही युवक का निकाह हुआ था।युवक को बचाने के लिए पुलिस, होमगार्ड, SDERF के जवान सभी रेस्क्यू में लगे रहे।