top header advertisement
Home - उज्जैन << पशुओं के लिए हरा चारा लगा रहे किसान

पशुओं के लिए हरा चारा लगा रहे किसान


उज्जैन | क्षेत्र में सोयाबीन की खेती सर्वाधिक होने से पशुओं को हरा चारा उपलब्ध होता रहे। इसके लिए मोटे चारे के लिए किसान वर्ग और पशुपालन वाले खेत में कुछ स्थानों पर मक्का और ज्वार की खेती कर लेते हैं। उनका मानना है कि पशुओं के लिए इससे मोटा चारा उपलब्ध हो जाता है, जिसे चरी का चारा कहा जाता है। रविवार को मंडी स्थित खेरची दुकानों पर मक्का, ज्वार, बाजरा 2 से लेकर 5 किलो तक खरीदा गया। खरीदार किसान का कहना है कि सोयाबीन के अलावा अन्य खेती रास नहीं आती लेकिन पशुओं के लिए हरा चारा भी जरूरी है इसलिए इस प्रकार की खेती भी की जाती है। व्यापारी सालभद्र जैन ने बताया कि किसान सोयाबीन की खेती के साथ कुछ क्षेत्रों में होकर पशुओं के लिए मोटा चारा तैयार कर रहे हैं ।

Leave a reply