top header advertisement
Home - उज्जैन << 40 वर्ष बास्केटबॉल सीखने-सीखाने के लिए कोच बाली का खेल अभिनंदन

40 वर्ष बास्केटबॉल सीखने-सीखाने के लिए कोच बाली का खेल अभिनंदन


उज्जैन | जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के वरिष्ठ बास्केटबॉल कोच विजय बाली का खेल संचालन के लिए खेल अभिनंदन किया गया। खेल व युवक कल्याण विभाग की बास्केटबॉल कोच सुनीता यादव ने बताया की बाली नि:स्वार्थ भाव से निरंतर 40 वर्षों से बास्केटबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं। शहर के बच्चे और परिवार इस खेल से जुड़ें और शारीरिक व्यायाम, मानसिक विकास, अनुशासन में रहने का तौर-तरीका सीखें, इन्हीं बातों को ध्यान में रखना मुख्य उद्देश है।

शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय के बास्केटबॉल ग्राउंड पर कोच बाली का खेल अभिनंदन अरुण वर्मा, मनीष शर्मा, बक्की भैया, कोच दर्शन ठाकुर, मनोज शांडिल्य, प्रमोद गुप्ता, राजेंद्र लश्करी, कांतिलाल जाधव की मौजूदगी में किया गया। इसी अवसर पर डॉ. राम बिड़ला ने खेलो इंडिया बास्केटबॉल की खिलाड़ी हर्षिता रॉय (मोना), रिया करडवाल, कोच दर्शन ठाकुर, धवल तंबोली, शेजल डागर, अंकिता डागरे, मयंक शुक्ला, यश सोलंकी आदि को भी सम्मानित गया। साथ ही इंदौर में आयोजित थ्री ऑन थ्री बास्केटबॉल स्पर्धा में उज्जैन बालिका वर्ग टीम की कप्तान अलीना खान, निशी शिंदे, खुशी आनंद, नेहा रॉय, वैभवी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। बाली ने कहा कि मेरे लिए सेवा सर्वोपरि है। भगवान जब तक स्वस्थ रखेगा तब तक मेरी बास्केटबॉल खेल के लिए सेवा जारी रहेगी।

Leave a reply