top header advertisement
Home - उज्जैन << शिप्रा गंगा उत्सव का समापन, पालकी यात्रा निकली

शिप्रा गंगा उत्सव का समापन, पालकी यात्रा निकली


उज्जैन में बीते 15 दिन से चल रहे शिप्रा गंगा उत्सव का समापन हो गया , इस अवसर पर शिप्रा नदी किनारे से गंगा जी पालकी निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, पालकी यात्रा में पुलिस बैंड, महाकाल सवारी रथ, बैंड भी शामिल रहे।

इस वर्ष भी शिप्रा गंगा उत्सव का हुआ समापन सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज द्वारा शिप्रा गंगा उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। माँ गंगा प्रतिपदा से पूर्णिमा तक राम घाट पर विराजित कर राम घाट से पालकी में विराजित होकर भागसीपुरा पर समापन हुआ। सवारी में पुलिस बैंड, पालकी, महाकाल सवारी रथ, बैंड व शहर के गणमान्य नागरिक साथ चले। माँ गंगा प्रतिपदा से पूर्णिमा तक राम घाट पर विराजित हुई थी। पंद्रह दिन का यह उत्सव पूर्णिमा को सम्पन्न हुआ। बाबा महाकाल की सवारी में प्रयुक्त होने वाले गरुड़ रथ , नंदी रथ , व दो डोल रथ सवारी में साथ चले। पालकी में माँ गंगा व माँ शिप्रा व चारो रथ पर माँ शिप्रा, गंगा , नर्मदा माँ विराजित रही। माँ गंगा की पालकी पंडाल से बाहर आने पर पुलिस बैंड द्वारा माँ गंगा को गॉड ऑफ ओनर दिया गया।

Leave a reply