कुलगुरु ने शुजालपुर पहुंच परीक्षाओं का किया निरीक्षण
उज्जैन | विक्रम विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में परीक्षाओं का संचालन हो रहा है। इसी क्रम में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने शुजालपुर के विभिन्न महाविद्यालयों का भ्रमण कर परीक्षाओं का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान कुलगुरु ने परीक्षा संचालन से जुड़े शिक्षक एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे परीक्षा संचालन को सुचारु रूप से संचालित करें एवं विद्यार्थियों के हित को भी संरक्षित करें।
इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनिल शर्मा एवं कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कुलगुरु ने प्रातःकाल की परीक्षा पारी में सुमन मानविकी भवन की परीक्षा संचालन का निरीक्षण किया था। उन्होंने कहा कि संपूर्ण विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षाओं के संचालन के लिए सक्रिय है एवं इसे अपनी प्राथमिकता मानता है।