top header advertisement
Home - उज्जैन << नालियां जाम, बारिश में सड़कें बन गई तालाब

नालियां जाम, बारिश में सड़कें बन गई तालाब


उज्जैन | शहर में नगर निगम ने यह कैसा सफाई अभियान चलाया कि केवल एक दिन की प्री-मानसून बारिश ने ही सड़कों को तालाब बना दिया। शनिवार शाम हुई प्री-मानसून बारिश के कारण ही कई क्षेत्रों की सड़कों पर जलभराव नजर आने लगा। दशहरा मैदान में सभी जगह पानी भर गया व सड़क पार करने के लिए भी रास्ता नहीं बचा। वहीं ऋषिनगर स्थित बगीचे में भी पानी भर गया, जबकि पिछले दो मही से प्रशासन जलभराव से बचाव के लिए नाला सफाई अभियान कर रहा है।

Leave a reply