श्रावण-भादौ में महाकालेश्वर की सवारियों के क्रम में श्रावण की पहली सवारी 22 जुलाई को निकाली जाएगी।
श्रावण-भादौ में महाकालेश्वर की सवारियों के क्रम में श्रावण की पहली सवारी 22 जुलाई को निकाली जाएगी। भादौ में शाही सवारी 2 सितंबर को निकाली जाएगी। श्रावण में पांच और भादौ में दो सवारी निकालेंगे। कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नीरजकुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्राट विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन में बैठक रखी गई। इसमें जनप्रतिनिधियों, पुजारियों के साथ मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यों ने भी विचार साझा किए। इसमें सांसद ने कहा ट्रैक्टर पर महाकाल की सवारी निकाली जाए, वहीं निगम सभापति ने कहा बैलगाड़ी में पालकी विराजित करवाएं।
कब-कब निकलेंगी सवारियां बैठक की शुरुआत में यूडीए सीईओ संदीप सोनी ने पॉवर पाइंट प्रेजेंटेशन से श्रावण-भादौ में निकाली जाने वाली महाकालेश्वर की सवारियों की व्यवस्थाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि श्रावण मास की पहली सवारी 22 जुलाई, दूसरी सवारी 29 जुलाई, तीसरी सवारी 5 अगस्त, चौथी सवारी 12 अगस्त, पांचवीं सवारी 19 अगस्त को निकाली जाएगी। इसी तरह भादौ में छठवीं सवारी 26 अगस्त और शाही सवारी 2 सितंबर को निकाली जाएगी। भस्मआरती समय में होगा बदलाव श्रावण-भादौ में महाकालेश्वर की भस्मआरती 22 जुलाई से 2 सितंबर तक प्रात:कालीन पट खुलने का समय सुबह 3 बजे होगा। प्रत्येक सोमवार को भस्मआरती का समय सुबह 2.30 बजे होगा। भस्मआरती प्रतिदिन सुबह 3 से 5 बजे तक और प्रत्येक सोमवार को 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। इसी तरह 3 सितंबर से पट खुलने का समय पूर्ववत होगा। श्रावण-भादौ में भस्मआरती में श्रद्धालुओं की संख्या कम की जाकर कार्तिकेय मंडपम् की आखिरी तीन पंक्तियों से श्रद्धालुओं के लिए चलित भस्मआरती दर्शन की व्यवस्था रहेगी।