कड़ी सुरक्षा के बीच MPPSC की एग्जाम शुरू
मध्यप्रदेश राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को उज्जैन शहर के 10 केन्द्रो पर आयोजित की गई। सुबह 9:15 बजे से परीक्षार्थियों ने सेंटर पर आना शुरू कर दिया था। इस दौरान उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच से होकर गुजरना पड़ा। परीक्षा पहले सत्र प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2:15 बजे से 4:15 बजे तक आयोजित होगा। प्रथम पाली के लिए अभ्यर्थियों का केंद्र पर उपस्थित का समय प्रातः 9:30 बजे तथा दूसरी पाली के लिए दोपहर 1:45 बजे रखा गया।
जिले में परीक्षा उज्जैन नगर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवगंज चारधाम मंदिर के पास गणेश नगर उज्जैन, महाराज इंटरनेशनल स्कूल अभिलाषा कॉलोनी के पास देवास रोड, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सराफा चारधाम मंदिर के पास, भारतीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर रेलवे स्टेशन के सामने नीलगंगा, महाकाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी सेंटर 2 हवाई पट्टी के पीछे दताना देवास रोड पोस्ट नरवर,महाकाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी सेंटर हवाई पट्टी के पीछे दताना देवास रोड , सरस्वती विद्या मंदिर उमावि मारुतिगंज पिपल्यानाका उज्जैन, सेंट मैरी सीनियर कान्वेंट स्कूल उज्जैन, उज्जैन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय देवास रोड उज्जैन तथा शासकीय माधव एवं शासकीय माधव आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज रामजनार्दन मंदिर के सामने उज्जैन में निर्धारित हो रही है।