दो टुकड़ो में मिली महिला की लाश का खुलासा
इंदौर और ऋषिकेश पहुंची दो ट्रेनों में एक महिला की अलग-अलग टुकड़ों में बोर में बंद लाश रेलवे पुलिस द्वारा बरामद की गई थी। मामले में पुलिस ने उज्जैन से आरोपी को पकड़ा है। पुलिस को पता चला कि महिला अपने पति से विवाद करने के बाद बस से उज्जैन पहुंची इस दौरान आरोपी महिला को बहला फुसलाकर ले गया और नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया जिसके बाद आरोपी ने महिला की हत्या कर लाश के दो टुकड़े कर दिए। इसके बाद आरोपी ने उज्जैन से महू जाने वाली ट्रेन में महिला के टुकड़े से भरा बेग रखा ही था कि गाडी चल दी इसके बाद आरोपी ने वही खड़ी ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन में लाश के दूसरे टुकड़े रख दिए थे।
9 जून को इंदौर की रेलवे पुलिस ने महू पैसेंजर में बोरे में बंद एक महिला का धड़ बरामद किया था । पुलिस महिला आधे हिस्से के बारे में जानकारी ले ही रही की महिला के कटे हुए हाथ और शरीर का कुछ हिस्सा उज्जैन से पहुंची उज्जैनी एक्सप्रेस से ऋषिकेश में मिला था। महिला के हाथ पर मीरा बेन लिखा था इस आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की थी। जांच में शुरू से ही उज्जैन का कनेक्शन दिख रहा था। महिला की पहचान होने के बाद महिला के पति सहित अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही थी। इस पूरे मामले में इंदौर रेलवे पुलिस ने इस हत्याकांड के संबंध में गिरफ्तारी करते हुए हत्या करने वाले उज्जैन के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है ।
ऐसे पकड़ा गया -
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने महिला के मोबाइल में अपनी सिम डाली थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो पता चला की आरोपी की पत्नी मुख बधिर है और उसने आरोपी तक पहुंचने में पुलिस की काफी मदद की।