top header advertisement
Home - उज्जैन << ज्योतिर्विद पंडित मोरेश्वर शास्त्री दीक्षित द्वारा प्रमाणित कालिदास समारोह आज - त्रिवेणी संग्रहालय में शाम 6.30 बजे से शुरू होगा, नृत्य, पुरस्कार वितरण भी

ज्योतिर्विद पंडित मोरेश्वर शास्त्री दीक्षित द्वारा प्रमाणित कालिदास समारोह आज - त्रिवेणी संग्रहालय में शाम 6.30 बजे से शुरू होगा, नृत्य, पुरस्कार वितरण भी


उज्जैन- स्व. पंडित मोरेश्वर शास्त्री दीक्षित द्वारा प्रमाणित कालिदास जयंती समारोह 22 जून शनिवार को उज्जैन में मनाया जाएगा। इस अवसर पर महाकाल महालोक जयसिंहपुरा में स्थित त्रिवेणी संग्रहालय में शाम 6.30 बजे से समारोह शुरू होगा। 

यह जानकारी देते हुए आयोजक मंडल के पंडित रविंद्र दीक्षित, पंडित उपेंद्र दीक्षित ने बताया कि समारोह के शुभारंभ में गणेश वंदना, सरस्वती वंदना के रूप में कुमारी श्रद्धा दीक्षित एंड ग्रुप की नृत्य प्रस्तुति होगी। समारोह के सारस्वत अतिथि पद्मश्री डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित, डॉ1 बालकृष्ण शर्मा पूर्व कुलपति विवि उज्जैन, प्रमुख अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, विशेष अतिथि महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, पार्षद माया राजेश त्रिवेदी, पार्षद रामेश्वर दुबे होंगे। अध्यक्षता संस्कृतविद् डॉ. केदारनारायण जोशी करेंगे। प्रमुख वक्ता डॉॅ. शैलेंद्र शर्मा रहेंगे। समारोह में अतिथियों के द्वारा शतरंज प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

Leave a reply