दसवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री अन्न संवर्धन अभियान का हुआ शुभारंभ
उज्जैन- दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में मिलेट फसलों को बढ़ावा देने
के लिए श्री अन्न संवर्धन अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा जिले के
पांच कृषक श्री अर्जुन रघुवंशी तालोद, श्री बनेसिंह, श्री सतीश पटेल, श्री पदम सिंह, श्री तेजराम चौधरी को
ज्वार फसल का बीज वितरण किया गया। साथ ही मिलेट फसलों की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया
गया। योग करने आए लोगों के द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन
कालूखेड़ा, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, महापौर श्री मुकेश टटवाल, श्री बहादुर सिंह
बोरमुंडला, श्री विवेक जोशी, श्री संजय अग्रवाल, उप संचालक कृषि श्री आरपीएस नायक, श्री कमलेश कुमार
राठौर, सहायक संचालक कृषि श्री नरेश परमार, सहायक संचालक कृषि श्री सुबोध पाठक वरिष्ठ कृषि विकास
अधिकारी एवं श्री राहुल उपस्थित रहे।