योग प्राचीन परम्परा एवं संस्कृति की अमूल्य देन योगाभ्यास शरीर एवं मन, विचार एवं तन, आत्म-संयम एवं पूर्णता के बीच सामंजस्य है पहला सुख निरोगी काया दसवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
उज्जैन- योग मनुष्य की मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है। योग जीवन में
स्थिरता प्रदान करता है, साथ ही तनाव को दूर करने, कार्य उत्पादकता में सुधार लाने, रोग प्रतिरोधक क्षमता को
बढ़ाने आदि के लिए बहुत उपयोगी है। योग प्राचीन परम्परा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है। योगाभ्यास शरीर
एवं मन, विचार एवं तन, आत्म-संयम एवं पूर्णता के बीच सामंजस्य स्थापित करता है। पहला सुख निरोगी
काया। योग संपूर्ण मानवता के लिए है। योग वैश्विक आंदोलन बन गया है। योग के महत्व को बताने और
आमजन में इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।
जिला मुख्यालय में दसवा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन राजाभाऊ महाकाल स्टेडियम दशहरा मैदान
में किया गया। इसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, युवाओं आदि ने उत्साह के साथ भाग लिया। योग दिवस ‘स्वयं
एवं समाज के लिये योग’ की थीम पर आयोजित किया गया। योग के दौरान बारिश भी होने लगी, लेकिन
योग के प्रति सभी का उत्साह बना रहा। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा ने उपस्थित
जन-समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग दिवस के अवसर पर इंद्रदेव ने कृपा की। योग करने से
प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ एवं तंदुरूस्त रहता है, इसलिये हरएक व्यक्ति को योग करना चाहिये। योग से काया
स्वस्थ एवं मन प्रफुल्लित रहता है। योग भगाये रोग, योग से शारीरिक दक्षता होती है।
दसवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन
कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, श्री
विवेक जोशी, श्री संजय अग्रवाल, संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह,
डीआईजी श्री नवनीत सिंह, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, जिला आयुष अधिकारी,
शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी आदि
उपस्थित थे। योगाभ्यास के दौरान उपस्थित जन-समुदाय ने सर्वप्रथम प्रार्थना, शिथिलीकरण अभ्यास,
योगासन, कपालभाति, प्राणायाम, ध्यान आदि किया।