पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ने आत्महत्या का प्रयास किया, पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई कर व्यक्ति की जान बचाई गई
नागदा- पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ने आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई कर व्यक्ति की जान बचा ली गई। गजेंद्र नामक व्यक्ति एक कमरे में आत्महत्या करने के लिये गया था। गजेंद्र के बेटे ने बिरलाग्राम थाने में फोन लगाकर सूचना दी। प्रभारी संजय माथुर ने तत्काल संजय यादव और गजेंद्र सेंगर को मौके पर भेजा। दोनों जवानों ने दरवाजे को धक्के से खोलकर। फांसी लगा रहे गजेंद्र को बचा लिया गया।