23 से 25 जून तक प्रदेश में सघन पल्स पोलियो अभियान एवं 25 जून से दस्तक अभियान होगा प्रारंभ
उज्जैन- 23 से 25 जून तक प्रदेश में सघन पल्स पोलियो अभियान एवं 25 जून से दस्तक अभियान होगा प्रारंभ। सघन पल्स पोलियो अभियान के लिए शुक्रवार को विकासखंड उज्जैन ग्रामीण के सेक्टर चिंतामण जवासिया, नरवर एवं पंथपिपलई में एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सुपरवाइजर व आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।