शुक्रवार को पाटीदार इंटरनेशनल स्कूल में हंगामा हो गया
उज्जैन- शुक्रवार को पाटीदार इंटरनेशनल स्कूल में हंगामा हो गया। पुलिस, स्कूल कर्मचारी और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प। एबीवीपी के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए। घटना का वीडियो भी सामने आया है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ने स्कूल मैनेजमेंट ने दो बच्चों से टीसी के बदले रुपए मांगे। एबीवीपी कार्यकर्ता पुलिसकर्मीयों की शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गए। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने शिकायत की है। जांच कर करवाई की जायें।