तराना के साकरी गांव में मामा-भांजे की कुएं में डूबने से मौत हो गई
उज्जैन- तराना के साकरी गांव में मामा-भांजे की कुएं में डूबने से मौत हो गई। मामा-भांजे दोनों के रेस्क्यू के लिए कुएं में उतरे होमगार्ड के दो सैनिक का स्वास्थ्य भी बिगड़ गई। बचाने गया होमगार्ड का सदस्य भी बेहोश हो गया। बाद में दोनों को सुरक्षित निकाल लिया गया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद दोनों मामा-भांजे के शव को कुएं से बाहर निकाल लिया गया।