top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन पुलिस व प्रशासन की पहल से यात्रीगण को सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव कराने में हुए सफल।

उज्जैन पुलिस व प्रशासन की पहल से यात्रीगण को सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव कराने में हुए सफल।


 उज्जैन पुलिस व प्रशासन की पहल से यात्रीगण को सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव कराने में हुए सफल।
▪️प्रीपैड बूथों पर उज्जैन पुलिस 24×7 समय कर रहे निर्धारित किराया शुल्क रसीद वितरित ।
▪️तीन प्री पैड बूथ के शुभारंभ के पश्चात शासन द्वारा निर्धारित किराया पर कुल 204 रसीद, यात्रियों ने लिए।

दिनांक 21.05.24 उज्जैन पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा की गई सार्थक पहल के परिणामस्वरूप, यात्रीगण अब सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव का लाभ उठा रहे हैं, प्रीपैड बूथों पर उज्जैन पुलिस ने 24x7 समय पर निर्धारित किराया शुल्क की रसीद वितरित कर यात्रियों को सुरक्षितता के साथ ट्रांसपोर्ट सुविधा का आनंद अनुभव करा रहे हैं।

उज्जैन पुलिस व प्रशासन की इस पहल से यात्रीगण को अब अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का आनंद लेने में सहायता मिल रही हैं, अब तक रेलवे स्टेशन गेट नंबर एक के प्रीपैड बूथ पर 137 रसीद, महाकाल में बने प्रीपैड बूथ पर 52 रसीद, माल गोदाम में प्रीपैड बूथ पर 152 रसीद लोगो द्वारा उक्त बूथों का लाभ लिया जाकर निर्धारित किराया ही चालकों को दिया गया।

Leave a reply