top header advertisement
Home - उज्जैन << पुलिस ने घरेलू विवाद में फांसी लगा रहे शख्स को बचाया

पुलिस ने घरेलू विवाद में फांसी लगा रहे शख्स को बचाया


नागदा में घरेलू विवाद में जान देने को आमादा एक शख्श की जान पुलिस की तत्काल कार्रवाई के चलते बचा ली गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेहतवास क्षेत्र में रहने वाले गजेंद्र पिता शीतलाप्रसाद का अपनी पत्नी सहित परिवार से घरेलू विवाद हो गया। विवाद के दौरान गुस्से में आकर गजेंद्र ने एक कमरे में जाकर पंखे पर रस्सी बांध कर खुद को फांसी लगाने का प्रयास करने लगा। गजेंद्र के बेटे ने बिरलाग्राम थाने फोन लगाकर सूचना दी।

प्रभारी संजय माथुर ने तत्काल संजय यादव और गजेंद्र सेंगर को मौके पर भेजा। दोनों जवानों ने दरवाजे को धक्के से खोला और फांसी लगा रहे गजेंद्र को रोका। पंखे पर रस्सी बांध कर गले फंदा लगाकर लटकने की कोशिश में रस्सी टूट गई और उसी समय दोनों पुलिस जवान भी पहुंच गए।

गजेंद्र को बिरलाग्राम थाने लाए जहां प्रभारी संजय माथुर में गजेंद्र को समझाया। बाद में पत्नी एवं परिवार को बुलाकर समझाइश देखकर घर भेज दिया।

Leave a reply