top header advertisement
Home - उज्जैन << पावागढ़ जैन तीर्थ में घटित घटना से जैन समाज आक्रोशित

पावागढ़ जैन तीर्थ में घटित घटना से जैन समाज आक्रोशित


महिदपुर | पावागढ़ जैन तीर्थ में मूर्ति तोड़ने की घटना से समाजजनों में आक्रोश है। श्री नागेश्वर तीर्थ उन्हेल एवं भैरोगढ़ तीर्थ उज्जैन के मार्गदर्शक आचार्य भगवंत अशोक सागर सूरिश्वरजी, श्री शत्रुंजय आदिनाथ तीर्थधाम प्रेरक, प्रवचन प्रभावक सागरचंद्र सागर सूरिश्वरजी द्वारा सुमनदीप धीरज हॉस्पिटल बड़ोदरा के प्रमुख मनसुख भाई के समक्ष पत्रकारों को विरोध स्वरूप अपना वक्तव्य देते हुए कहा जब तक मूर्तियां अपनी पूर्व निर्धारित स्थानों पर स्थापित करने से लेकर समस्त मांगों का निराकरण नहीं होता आंदोलन जारी रहेगा। श्री शत्रुंजय आदिनाथ तीर्थ धाम महिदपुर के ट्रस्टी विमल मेहता, हेमंत आंचलिया, राजेश रूनवाल, अभा जैन युवक महासंघ महिदपुर के अध्यक्ष शैलेष कोचर, उपाध्यक्ष प्रमोद कोचर मौजूद थे।

Leave a reply