सघन पल्स पोलियो अभियान के लिए प्रशिक्षण दिया
ताजपुर | पूरे प्रदेश में 23 से 25 जून तक सघन पल्स पोलियो अभियान एवं 25 जून से दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को विकासखंड उज्जैन ग्रामीण के सेक्टर चिंतामण जवासिया, नरवर एवं पंथपिपलई में एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सुपरवाइजर व आशा कार्यकर्ता का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉ. नवीन सिंह पंवार ने बताया अभियान अंतर्गत 18664 बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई जाएगी।