top header advertisement
Home - उज्जैन << मामा-भांजे की कुएं में डूबने से मौत

मामा-भांजे की कुएं में डूबने से मौत


उज्जैन के पास तराना के गांव साकरी में कुएं में डूबकर मामा-भांजे की मौत हो गई। दोनों के रेस्क्यू के लिए कुएं में उतरे होमगार्ड के दो सैनिक की तबीयत भी बिगड़ गई।

राजाराम और जीवन दोनों रिश्ते में मामा भांजे थे। दोनों गुरुवार रात गांव में कुएं की मुंडेर पर बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति दोनों कुएं में गिर गया। उसे बचाने में दूसरा भी कूद गया। दोनों डूब गए। सूचना पर गांव के अरुण बागरी और हुकुमसिंह ने कुएं में छलांग दी, लेकिन कुआं गहरा होने से दोनों अंदर ही बेहोश हो गए। इसके बाद भीड़ जमा हो गई थी।

उन्हें बचाने गया होमगार्ड का सदस्य भी बेहोश हो गया। हालांकि बाद में दोनों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन मामा-भांजे की मौत हो गई। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव निकाले गए।

Leave a reply