बैठक में पेयजल सप्लाई में आ रही परेशानियां को दूर करने पर हुई चर्चा
उज्जैन | नगर निगम में शुक्रवार को पीएचई विभाग की बैठक आयोजित की गई थी।
बैठक में महापौर द्वारा विभाग अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए पेयजल सप्लाय में निरंतर आ रही समस्या पर अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहरवासियों को पेयजल सुगमता से मिल सके, इसके लिए आवश्यक मशीनों तथा अन्य उपकरणों की व्यवस्था की जाए, इस हेतु प्रस्ताव तैयार किया जाकर प्रस्तुत करें। विभाग के सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। साथ ही पीएचई में आवश्यकतानुसार कर्मचारियों की संख्या में भी वृद्धि की जाए। बैठक में सहायक यंत्री शिवम दुबे, राजीव शुक्ला, राजीव गायकवाड़, उपयंत्री दिलीप नौधाने उपस्थित रहे। बैठक महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता और जलकार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा, पीएचई उपायुक्त मनोज मौर्य, कार्यपालन यंत्री एनके भास्कर सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित हुई।