top header advertisement
Home - उज्जैन << सद्गुरु कबीर साहेब के प्रकट दिवस पर आज निकलेगी पदयात्रा

सद्गुरु कबीर साहेब के प्रकट दिवस पर आज निकलेगी पदयात्रा


उज्जैन | श्री सद्गुरु कबीर साहेब का 627वाँ प्रकट उत्सव प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शनिवार को भी श्री सद्गुरु कोरी समाज सेवा संघ के द्वारा कबीर मंदिर 30, सिद्धसेन मार्ग, रामघाट मार्ग, उज्जैन पर मनाया जाएगा।

मीडिया प्रभारी नरेंद्र रठा कोरी कबीरपंथी ने बताया कि शनिवार को ध्वजा रोहण मंदिर प्रांगण में सुबह 10 बजे, भजन-कीर्तन 10ः30 बजे से शाम 6 बजे तक तथा संध्या आरती शाम 6 बजे होगी। जुलूस शाम 7.15 बजे से निकलेगा, जिसमें सभी समाजजन कबीर मंदिर से धर्मशाला तक पदयात्रा करेंगे। महाप्रसादी रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक अखिल भारतीय गौड़ ब्राह्मण धर्मशाला, परमधाम के सामने, रामघाट मार्ग पर होगी।

Leave a reply